Related to : Girls Empowerment
Means/Methods: Activity
Area: Environmental Protection
Subject: Hindi
Level : Primary
District: Shamli
Teacher’s Name: श्री अंकित मित्तल
Topic : Leadership (Girls Empowerment)
सारांश - विद्यालय में बच्चे मोबाइल नहीं लाते क्योंकि विद्यालयों में मोबाइल लाना वर्जित है। ऐसी स्थिति में रास्ते में आने वाली विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए डिवाइस का निर्माण किया गया, जो उनके बैग या बस्ते मे लगा होता है इसके TAP SWITCH बटन को प्रेस (दबाव) करने से Help me Emergency का मैसेज या मिस्कॉल डिवाइस में सेव (सुरक्षित) आकस्मिक सहायता वाले नंबरो, जैसे 112, विद्यालय का नम्बर, घर का नम्बर पर मैसेज कर, स्वंय को सुरक्षित कर सकती है।
उद्देश्य - प्रायः देखा जाता है कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ऐसे सुनसान रास्ते व स्थान है जहाँ बालिकाओं को अकेले जाना सुरक्षित नहीं होता। बालकाएँ व अन्य विद्यार्थी ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में अभिभावक अपनी बालिकाओं को विद्यालय भेजने में डरते हैं और परिणामरूवरूप इस विद्यालय की कई बालिकाएँ अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ देती थी। विद्यार्थियों, विशेष रूप से छात्राओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकना तथा किसी भी विषम परिस्थिति में आकस्मिक सहायता सेवा उपलब्ध कराने हेतु इस उपकरण का निर्माण व प्रयोग विद्यालय में किया गया।
क्रियान्वयन - प्रायः विद्यालयों में मोबाइल फोन लाना वर्जित है। अतः मोबाइल फोन उपलब्ध न होने की अवस्था में किसी आपात कालीन स्थिति में स्वजनों को सूचना देना विद्यार्थियों के लिए कठिन हो जाता है। अतः इस आपात स्थिति से उभरने व सुरक्षा एजेंसियों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिसे बालिकाओं के स्कूल बैग में या महिलाओं के हैण्ड बैग इत्यादि में लगा दिया जाता है। विषम परिस्थिति अथवा असुरक्षा का अनुभव होने पर उन्हें सिर्फ इस डिवाइस को टैप करना होता है। टैप करते ही डिवाइस में पहले से सेव नम्बरों पर मैसेज (HELP ME EMERGENCY) व मिस कॉल चली जायगी, जिसके लिए इस डिवाइस में (G.S.M.) सिम लगाया गया है। इस डिवाइस में एक समय में पाँच नम्बर सेव किये जा सकते हैं। इस पाँच नम्बरों में 112, 1090, 1098, स्कूल का नम्बर, घर/अभिभावक का नम्बर इत्यादि सेव किया जाता है। जिन पर एक टैप करते ही एक साथ मैसेज व मिस कॉल चली जाएगी। डिवाइस को अधिक प्रभावी बनाने हेतु लोकेशन भेजने पर भी कार्य किया जा रहा है।
प्रभाव - सिक्योरिटी अलर्ट सिस्टम एक छोटा सुविधाजनक उपकरण है आकार में छोटा होने के कारण इसका सरलता से प्रायोग किया जा सकता है। जो विद्यार्थी तकनीकी रूप से कम निपुण है वे भी सरलता से उपयोग कर रहे है। इस पैनिक बटन के सफल उपयोग के उपरान्त बालिकाओं और उनके अभिभावकों में धीरे-धीरे विद्यालय के प्रति विश्वास में वृद्धि हो रही है। अभिभावक शिक्षकों से इसके उपयोग के बारे में चर्चा करते हैं और अपनी बच्चों को विद्यालय नियमित भेजने के प्रति पहले से अधिक जागरूक हुए है।