Related to : Content
Means/Methods: Activity
Area: Use of ICT
Subject: Science
Level : Upper Primary
District: Agra
Teacher’s Name: डॉ० मनोज कुमार वाष्र्णेय
Topic : Academic (Content)
सारांश -
ICT का प्रयोग करके विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से करायी गयी। इस हेतु ऑनलाइन प्रेक्टिस सेट तैयार कर उन पर अभ्यास करवाया गया। इस कार्यक्रम की पहुँच बढ़ाने एवं सफल क्रियान्वयन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO), डायट (DIET) प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापकों के सहयोग से कार्ययोजना बनायी गई, जिससे प्रधानाध्यापकों शिक्षकों एवं अभिभावकों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी, परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ा और वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल भी हुए।
उद्देश्य - प्रवक्ता द्वारा अपने जनपद में देखा गया कि विगत वर्षों में बहुत कम बच्चे प्रतियोगी परीक्षा यथा (राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, श्रेष्ठा योजना) आदि में सम्मिलित हो रहे थे। इसके लिए शिक्षक द्वारा ICT नवाचार के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा का संचालन प्रतियोगी परीक्षा से सम्बन्धित सूचनाओं का प्रचार-प्रसार एवं प्रैक्टिस पेपर तैयार करके अधिक से अधिक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित कराकर सफल बनाना है। जिससे विगत तीन वर्षों में प्रतियोगी परीक्षा (राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आदि) में सम्मिलित होने तथा सफल होने वाले छात्र की संख्या में वृद्धि हो सके।
क्रियान्यवनः-
प्रवक्ता द्वारा ICT के प्रयोग के माध्यम से छात्रों हेतु प्रतियोगी परीक्षा (राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, श्रेष्ठा) जैसी योजनाओं की तैयारी हेतु जनपद के शिक्षकों के साथ कार्य योजना तैयार कर ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया, जिसमें इस बिंदु का विशेष ध्यान दिया गया कि परीक्षा में आने वाले विषयों के प्रश्नों की संख्या व महत्व के आधार पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कक्षा का संचालन इस प्रकार से किया गया कि छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन सत्रों में जुड़ना सुलभ हो, ऑनलाइन कक्षा संचालन का समय शाम को सात बजे से आठ बजे किया गया, जिससे अभिभावक उपस्थित रहे व छात्र-छात्राओं के लिए मोबाइल फोन की उपलब्धता सम्मभव हो सके, साथ ही अपने संस्थान के समस्त प्रवक्ता साथियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन आने से पूर्व व आवेदन आने के पश्चात् समस्त विकास क्षेत्र की प्रधानाध्यापकों / प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मीटिंग आयोजित की जिससे न केवल सभी को इसकी जानकारी हुई बल्कि वे अपने विद्यालय से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग भी कराया। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिस सेट तैयार कर विद्यार्थियों द्वारा अभ्यास कराया गया। जिससे परीक्षा देने से पूर्व छात्र-छात्रों में आत्मविश्वास जागृत हुआ वे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग किया जिससे सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए।
प्रभाव-
जनपद, राज्य, एवं राष्ट्रीय स्तर पर ना केवल छात्रों व शिक्षकों की प्रतिभागिता बढ़ी बल्कि उनके चयन में भी बहुत ही प्रभावशाली वृद्धि हुई, विगत तीन वर्षों में नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) में विद्यार्थियों का चयन 18 से बढ़कर 264 हो गया और नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) परीक्षा जी की 2008 से संचालित है जिसमें छात्रवृत्ति की 25 प्रतिशत सीटें भी नहीं भर पाती थीं वहाँ शत प्रतिशत सीटें पूरी हो गईं, तीन वर्ष पूर्व जहाँ केवल 104 आवेदन हुए थे, वहाँ वर्ष 2023 में लगभग 3500 आवेदन हुए पहली बार मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त हुई. क्योंकि 1020 के सापेक्ष 269 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की, साथ ही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्रेष्ठा योजना जिसमें तहत पूरे भारत से कक्षा 9 एवं 11 में मिलाकर 3000 विद्यार्थियों को प्राइवेट, आवासीय, सी.बी.एस.ई. विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है, जिसमें एक वर्ष पूर्व केवल एक विद्यार्थी ने स्थान बनाया था वहीं वर्ष 2023 में 25 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें स्थान अर्जित किया है, जिसमें जनपद आगरा के एक छात्र ने 65वीं रैंक लाकर जनपद को गौरवान्वित किया। नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) पर जोर देने का कारण यह है कि बच्चों को मिली छात्रवृत्ति जहाँ एक ओर उन्हें आर्थिक मदद करती है वहीं दूसरी ओर उनकी पढ़ाई मध्य सत्र में छोड़ने की सम्भावना समाप्त हो जाती है।
श्रेष्ठा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को आवासीय, सी.बी.एस.ई. विद्यालयों में पढ़ने का अवसर, प्रदान करती है व छात्रों के बेहतर भविष्य के सपनों को साकार करने में मदद करती है।